KKK 13 इंडिया की सबसे पॉपुपर शो में से एक है।ये हर साल कलर्स टीवी में आता है।रोहित शेट्टी की ये शो ने लाखों दिलों में राज किया हुआ हैं।ये शो शुरू होते ही हर बार चर्चे में रहता है।
ये शो इसबार भी चर्चे में है,पर फैंस के प्यार के लिए नही ,बल्कि फैंस के भड़ास और आरोप के लिए।इस हफ्ते की एलिमिनेशन न्यूज शो की बायसनेस पे प्रश्न उठाया है।
KKK 13 15 जुलाई 2023 से कलर्स टीवी पे शुरू हुआ है।शो से अभी तक रूही चर्तुवेदी,रोहित रॉय,अंजली आनंद,अंजुम फकीह और डेजी शाह एलिमिनेट हो चुके हैं।ऐश्वर्या शर्मा भी शो से वो एलिमिनेट होने वाली 6था कंटेस्टेंट बनने वाली थी,पर होस्ट रोहित शेट्टी ने इस बार नो एलिमिंशन का एलान कर दिया।
KKK 13 इस हफ्ते
KKK 13 में इस हफ्ते अर्जित तनेजा,ऐश्वर्या शर्मा, साउंडस मौफाकीर,अर्चना गौतम और रश्मीत कौर को फिर फंडा मिला था।रविवार को हुई पहली स्टंट में ही रश्मीत्त और अरिजित ने अपनी फिर फंदा उतार दी थी।फिर रविवार की दूसरी स्टंट अर्चना और ऐश्वर्या के बीच था,जिसमे अर्चना ने जीत के अपने आपको एलिमिनेशन स्टंट से बचा लिया था ।
एलिमिनेशन स्टंट ऐश्वर्या और साउंडस के बीच हुआ था।इस बार की एलिमिनेशन स्टंट एक अंडर वाटर स्टंट था ।जिस में खिलाड़ी को पानी के अंदर से 10 फ्लैग हुक कर के एंड मार्क तक पहुंचना था। इसमें ये ट्विस्ट था की पानी के ऊपर आग लगी हुई थी।
ऐश्वर्या शर्मा और नो एलिमिनेशन
For the very first time I’m in her side,what’s the use of she doing stunt taking risk before task it’s already fixed that no elimination then why wasting money and use this girl @ColorsTV know with soundous #AishwaryaSharma can’t do the stunt so they decide no elimination lol now… pic.twitter.com/YpPStIch8G
— 𝓡𝓸𝓼𝓱🦅 (@XuKaifangirl) September 11, 2023
साउंडस स्टंट पहले शुरू करती है और खतम भी करती है।फिर जब ऐश्वर्या की बारी आती है तो वो जाते हैं पर स्टंट को अबोर्ट कर देते हैं। तो रिजल्ट के मुताबिक ऐश्वर्या शर्मा शो से बाहर होती है,पर तभी रोहित शेट्टी नो एलिमिनेशन अनाउंस करते हैं।
Ye Aishwarya Finalist bani kaese?🤬
Shiv,Dino dono ko hi 3 FearFndas milne k baad
Rangu Shiv ko Weak bol dega, Kyu k Jab tak BB16 k Shiv ko niche nhi giraoge tab tak BB17 k liye Aishwarya hyped kaese hogi#ShivThakare is a Fighter, he never gives up any stunt⚡️#KKK13 pic.twitter.com/RI3Prs09Lh— Akash (@GYANSAG32486683) September 10, 2023
पर ये फैसला काफी दर्शकों को पसंद नहीं आया ।पिछली बार जब शिव ठाकरे एलिमिनेट हुए थे,तो तब भी रोहित शेट्टी ने नो एलिमिनेशन किया था।पर उस बार शिव ठाकरे ने कोशिश की थी। उन्होंने स्टंट को अबॉर्ट नही किया था।पर इस बार स्टंट अबोर्ट करने के बाद भी शो से एलिमिनेशन ना होने पर भड़के फैन।
Haha😮💨 what a joke ! Makers you’ve ruined this show too Lol 😭 #Aishwaryasharma has aborted the elimination stunt still you didn’t eliminate her lol she’s the worst performer and one of the weakest players in kkk ! Bhai yeh top 3 kaise paunch gyi
— 𝔸ηυ (@086Anamika) September 10, 2023
This is the 2nd time #AishwaryaSharma was in the elimination stunt and it was a "No Elimination" nothing against her but what is #colorsTV #JioCinema upto
First they scripted #BiggBoss ek #KhatronKeKhiladi bacha tha ab usme bhi shuru kardiya#KKK13— Kshitiz🇮🇳 (@kshitiz_it_is) September 10, 2023
बहुत दर्शकों ने शो को स्क्रिप्टेड बताया है।यहां तक भी मेकर्स के द्वारा KKK 13 में ऐश्वर्या को बार बार बचाने की आरोप भी लग गया ।