Site icon Dainik News Hub

KKK 13 : एलिमिनेशन स्टंट हारने के बाद भी नही हुई ऐश्वर्या शर्मा की शो से छूटी,भड़के फैंस

KKK 13

Photo Credit- Twitter

KKK 13 इंडिया की सबसे पॉपुपर शो में से एक है।ये हर साल कलर्स टीवी में आता है।रोहित शेट्टी की ये शो ने लाखों दिलों में राज किया हुआ हैं।ये शो शुरू होते ही हर बार चर्चे में रहता है।

ये शो इसबार भी चर्चे में है,पर फैंस के प्यार के लिए नही ,बल्कि फैंस के भड़ास और आरोप के लिए।इस हफ्ते की एलिमिनेशन न्यूज शो की बायसनेस पे प्रश्न उठाया है।

Photo Credit- Twitter
Photo Credit- Twitter
Photo Credit- Twitter

KKK 13 15 जुलाई 2023 से कलर्स टीवी पे शुरू हुआ है।शो से अभी तक रूही चर्तुवेदी,रोहित रॉय,अंजली आनंद,अंजुम फकीह और डेजी शाह एलिमिनेट हो चुके हैं।ऐश्वर्या शर्मा भी शो से वो एलिमिनेट होने वाली 6था कंटेस्टेंट बनने वाली थी,पर होस्ट रोहित शेट्टी ने इस बार नो एलिमिंशन का एलान कर दिया।

KKK 13 इस हफ्ते

KKK 13 में इस हफ्ते अर्जित तनेजा,ऐश्वर्या शर्मा, साउंडस मौफाकीर,अर्चना गौतम और रश्मीत कौर को फिर फंडा मिला था।रविवार को हुई पहली स्टंट में ही रश्मीत्त और अरिजित ने अपनी फिर फंदा उतार दी थी।फिर रविवार की दूसरी स्टंट अर्चना और ऐश्वर्या के बीच था,जिसमे अर्चना ने जीत के अपने आपको एलिमिनेशन स्टंट से बचा लिया था ।

एलिमिनेशन स्टंट ऐश्वर्या और साउंडस के बीच हुआ था।इस बार की एलिमिनेशन स्टंट एक अंडर वाटर स्टंट था ।जिस में खिलाड़ी को पानी के अंदर से 10 फ्लैग हुक कर के एंड मार्क तक पहुंचना था। इसमें ये ट्विस्ट था की पानी के ऊपर आग लगी हुई थी।

ऐश्वर्या शर्मा और नो एलिमिनेशन 

साउंडस स्टंट पहले शुरू करती है और खतम भी करती है।फिर जब ऐश्वर्या की बारी आती है तो वो जाते हैं पर स्टंट को अबोर्ट कर देते हैं। तो रिजल्ट के मुताबिक ऐश्वर्या शर्मा शो से बाहर होती है,पर तभी रोहित शेट्टी नो एलिमिनेशन अनाउंस करते हैं।

पर ये फैसला काफी दर्शकों को पसंद नहीं आया ।पिछली बार जब शिव ठाकरे एलिमिनेट हुए थे,तो तब भी रोहित शेट्टी ने नो एलिमिनेशन किया था।पर उस बार शिव ठाकरे ने कोशिश की थी। उन्होंने स्टंट को अबॉर्ट नही किया था।पर इस बार स्टंट अबोर्ट करने के बाद भी शो से एलिमिनेशन ना होने पर भड़के फैन।

Photo Credit- Twitter
Photo Credit- Twitter

बहुत दर्शकों ने शो को स्क्रिप्टेड बताया है।यहां तक भी मेकर्स के द्वारा KKK 13 में ऐश्वर्या को बार बार बचाने की आरोप भी लग गया ।

Exit mobile version