Site icon Dainik News Hub

क्या Urfi Javed पर हुआ है “एल्विश इफेक्ट”

Urfi Javed

सोशल मीडिया सेंसेशन Urfi Javed अपने अजीबोगरीब आउटफिट और बोल्ड बयानों के लिए जानी जाती हैं। वह कभी किसी से नहीं डरती और जो मन में आता है वही करती है। Urfi Javed हर बार अपने घर से बाहर निकलने या अपने सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने पर अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करने के लिए जानी जाती हैं। दिवा ने एक बार फिर अपने पहनावे से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया

Urfi Javed कि एल्विश इफेक्ट

हाल ही में स्वाधीनता दिवस के अवसर पर Urfi Javed ने एक हरा रंग का सूट पहनकर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली थी ।उसे देखकर उनकी कमेंट सेक्शन सिर्फ एक ही नाम से भर गया वह था एलविश यादव। आपकी जानकारी के लिए के कह रखती हूं कि जब Urfi Javed बिग बॉस ओटीटी में आई थी तब वह एल्विस यादव को पूछी थी कि अगर आपको मैं बोलूं कि मेरे लिए एक ड्रेस डिजाइन करिए तो आप मेरे लिए क्या डिजाइन करोगे तो एलविश यादव ने बोला था कि मैं एक सलवार सूट आपके लिए डिजाइन करूंगा ।

उसके बाद Urfi Javed ने उनको पूछा कि अगर सलवार सूट डिजाइन किया तो उसका कलर क्या होगा तो इसमें उसका उत्तर दिया था कि हरा रंग ।तो उसी हरा रंग का सूट पहना हुआ पोस्ट देख कर सब ने बोला कि यह तो संयोग नहीं हो सकती ।उर्फी हमेशा अपनी अनोखी बयानों के लिए चर्चे में रहती है तो सबको यही लगा कि ऊर्फी फिर से अपने अनोखे अंदाज में एलविश यादव को बिग बॉस ओटीटी जीतने के लिए बधाई दे रही है।

यह पोस्ट की चर्चा खत्म ना होते ही उर्फी ने और एक पोस्ट ट्विटर में डालकर ट्विटर में आंधी ला दी है। जहां पर उन्होंने एक क्रीम और लाल रंग की सूट पहनी हुई है और खुले बाल में Urfi Javed बहुत ही प्यारी लग रही है।इस फोटो को देख कर एक यूजर रिप्लाई दिया है की “भाई जरा देख तो मेरी आंखे धोखा तो नही दे रही”? और एक यूजर ने लिखा हैं “एल्विश भाई ने तो उर्फी का पूरा सिस्टम ही चेंज करदिया”।

अतरंगी पोशाक चुनने की उर्फी की आदत कोई नई बात नहीं है; उन्होंने पहले भी विचित्र पोशाकें पहनी हैं और लगातार नेटिज़न्स का ध्यान आकर्षित किया है।

image credits-instagram,urfi yadav

Exit mobile version