Site icon Dainik News Hub

Bigboss OTT 2 Finale :- Elvish Yadav ने सच में Systumm बदल दिया और उठाई ट्रॉफी

Elvish Yadav

Elvish Yadav शो में एक वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बनके आए थे।उनकी एंट्री के बाद से ही वो बहोत चर्चे में थे। Elvish Yadav के  मजाकिया वन-लाइनर्स और बोल्ड व्यवहार ने उन्हें बहुत कम समय में लोगों के दिल के पास आने में मदद की। Elvish adav अब ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का पुरस्कार भी अपने साथ ले गए हैं।

 

बिगबॉस OTT सीजन के शुरुआत से ही चर्चा में रहा है।सोमवार 14 ऑगस्ट को इस शो का फिनाले हो चुका है।सलमान खान के ये शो की ट्राफी मशहूर Youtuber Elvish Yadav ने अपने नाम करलिया है।शो की फिनाले से पहले ही इसके विनर को लेकर बहुत भविष्यवाणी की गई थी।पर सबकी भविष्यवाणी को गलत साबित करके एल्विस यादव ने ट्रॉफी अपने नाम करलिया है।

 

 

इस सीजन की टॉप 5 फाइनलिस्ट में पूजा भट्ट, बेबिका ध्रुवे,मनीषा रानी,अभिषेक मल्हान और एल्विस यादव थे।

अभिषेक शो के Runnersup बने, जबकि मनीषा रानी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

फिनाले से पहले अभिषेक मल्हन हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे।शो के करीबी सूत्रों के अनुसार उनको डेंगू हो गया था।इसीलिए फिनाले खतम होते ही वो फिर से हॉस्पिटल चले गए।

सलमान खान ने यह बताया है कि दोनों फाइनलिस्ट अभिषेक मल्हन और एलविश यादव वोटों की मामले में एक दूसरे को कड़ी टक्कर दिए थे ।दोनों फाइनल जनता को अपने प्यार के लिए धन्यवाद दिया।

पुरस्कार के तौर पर एलविश यादव ने एक ट्रॉफी और 2500000 रुपए पाए।

Elvish Yadav के बारे में

Elvish Yadav ने बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए थे और शो की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया बिग बॉस की 16 साल की इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि एक कंटेस्टेंट जो कि शो में वाइल्ड कार्ड बनकर आए थे उन्होंने ट्रॉफी ले लिया।
Elvish Yadav हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं और उनका उम्र 24 साल है वह एक यूट्यूबर और सोशियल मीडिया इनफ्लुएंसर है।

साल 2016 में उन्होंने अपनी यूट्यूब की शुरूवात की थी ।

अक्सर अपनी लाइफ स्टाइल और महंगी गाड़ियों के लिए एलविश यादव चर्चे में रहते हैं। सब की तरह Elvish Yadav की अपनी जिंदगी भी संघर्ष में है जिसके लिए वह जनता दिल के ज्यादा पास पहुंच गए थे।

image credits -instagram,jiocinema

Exit mobile version