Realme 12x 5G को Realme कंपनी ने भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है, जो तगड़े फीचर्स के साथ आता है।
Realme 12x 5G का स्पेसिफिकेशंस
फोन में 45W फास्ट चार्जिंग, FHD+ डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। Realme 12x 5G ने आखिरकार अपना सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 12 हजार रुपये से कम कीमत में आता है। इस फोन में कई तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। रियलमी का यह 5G स्मार्टफोन कंपनी के पिछले महीने लॉन्च हुई Realme 12 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है। फोन का लुक और डिजाइन इस सीरीज के अन्य दोनों स्मार्टफोन की तरह ही है। रियलमी का यह सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स 4GB RAM + 128GB ROM, 6GB RAM + 128GB ROM और 8GB RAM + 128GB ROM में आता है।
realme 12x: The most affordable 5G smartphone!@realmeIndia #realme12x5G #smartphone #realme pic.twitter.com/nQzdiS3VXF
— Tech Bharat (Nitin Agarwal) (@techbharatco) April 2, 2024
रियलमी के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन में 6.72 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 800 निट्स दी गई है। इस फोन में MediaTek Dimensity 6100+ 5G चिपसेट दिया गया है। इसमें 8GB + 8GB डायनैमिक रैम मिलता है, जिसके साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। यह Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है।Realme 12x 5G के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलता है।
Realme 12x 5G is launched in India & the pricing is actually killer👾.
4/128:- ₹11,999
6/128:- ₹13,499
8/128:-₹14,999An additional 1500 off on cards is a cherry on top of this.
Specifications-
📱6.7" FHD+ LCD Display
– 120Hz refresh rate, 950nits peak brightness… pic.twitter.com/jwyvNuspsG— Sanju Choudhary (@saaaanjjjuuu) April 2, 2024
रियलमी के इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 45W Super VOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है। Realme 12x 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। फोन MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट सपोर्ट के साथ आगया हैं। फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
Realme 12x 5G launched in India.
Specifications
📱 6.72" FHD+ IPS LCD display 950nits peak brightness, 120Hz refresh rate
🔳 MediaTek Dimensity 6100+ SoC TSMC 6nm process
2X Arm Cortex-A76 up to 2.2GHz
6X Arm Cortex-A55 up to 2.0GHz
Mali-G57 MC2 GPU
LPDDR4x RAM, UFS 2.2 storage… pic.twitter.com/TiRgLytRhe— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) April 2, 2024
Realme 12x 5G का प्राइसिंग और अवेलेबिलिटी
फोन की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 11,999 और 13,999 रुपये में आते हैं। रियलमी अपने इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट ऑफर कर रही है। Realme12x 5G को दो कलर ऑप्शन- Twilight Purple और Woodland Green में उतारा गया है। फोन को 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। फोन की बिक्री आज शाम 12 बजे लॉन्च दिया गया है।
आप यहां खरीद सकते हैं:-