OnePlus ने एक नया फोन OnePlus Nord CE 4 5G 1 अप्रैल को लॉन्च हुआ । इस दिन OnePlus कंपनी एक लॉन्च इवेंट की प्रक्रिया चालू करेगी। ये लॉन्च ईवेंट YouTube पे 1 अप्रैल शाम 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। जिसमें वनप्लस कंपनी अपने न्यू स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 5G फोन की सारी जानकारी और फोन की प्राइज डिटेल और भी जानकारी दी जाएगी।
ये फोन की कंपनी ने लॉन्च इवेंट के आगे ही घोषित कर दिया है कि OnePlus Nord CE 4 5G दो कलर में आएगा जो की है Dark Chrome और Celadon Marble कलर में बिकेगा। ये फोन को आप OnePlus के ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से भी आप खरीद सकते हैं।OnePlus Nord CE 4 5G एक मीड रेंज का फोन है जो लोगों को काफी पसंद आएगा ।
OnePlus Nord CE 4 5G का स्पेसिफिकेशंस
यह फोन में पहली बार Qualcomm Snapdragon के नए प्रोसेसर के साथ आएगा जो की है Qualcomm Snapdragon 7 gen 3 चिपसेट होगा।
यह फोन बहुत जल्दी चार्ज होता है।कंपनी ने पहले से ही दावा कर दिया है कि यह फोन 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा। ये फोन 100W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा जो की 15 से 20 मिनट के अंदर आपका फोन को 0 से 100 परसेंट तक फुल चार्ज कर सकता है ।
यह फोन की कैमरा की जानकारी कंपनी ने दी नहीं है पर कंपनी दावा कर रही है कि यह बहुत अच्छे फोटो ले सकता है आप ऊपर वाले फोटो देखकर बोल सकते हैं।
कंपनी ने लॉन्च इवेंट के आगे ही घोषित कर दिया है कि OnePlus Nord CE 4 5G का फ़ोन एमोलेड कर्वड डिस्प्ले 120Hz refresh rate और FHD+ resolution के साथ आएगा।
OnePlus Nord CE 4 5G का प्राइसिंग और अवेलेबिलिटी
इसका प्राइसिंग डीटेल्स वनप्लस के खुद के साइट पर जाकर पता कर पाएंगे जहां बताया गया है कि 24999 से शुरू हो रहा है ।आप डायरेक्ट वनप्लस के साइड विजिट कर सकते हैं नीचे दिया गया है:-