Content Creator Award 2024: देश के प्रधानमंत्री Shri Narendra Modi जी ने इंडिया के सबसे बड़े गेमर और कंटेंट क्रिएटर से मिले।

Content Creator Award 2024: Shri Narendra Modi जी ने इंडिया के सबसे बड़े मोबाइल गेमर और यूट्यूब के बड़े कंटेंट क्रिएटर से मिलकर इंडियन गेमिंग कम्युनिटी को आगे बढ़ाने और वह कैसे ग्रो होगा, इन्हीं सब चीजों पर बात हुई।

credit-business today

Content Creator Award 2024 और Shri Narendra Modi जी :-

इंडिया में करीब 5 साल से इंडियन गेमिंग कम्युनिटी ग्रो हो रहा है जिससे इंडिया में गेमर और गेमिंग कंटेंट क्रिएटर पैसे कमा रहे हैं और गेमिंग को एक करियर भी चुनना रहे हैं । जिससे इंडिया में गेमिंग कम्युनिटी बढ़ रहा है और लोग इसे पैसे भी कमा रहे हैं।

इन्हीं सभी चीजों को देखकर इंडिया गवर्नमेंट ने सारे Content Creator को National Creators Award 2024 अवार्ड फंक्शन में बुलाया था और बेस्ट क्रिएटर को अपने कैटिगरीज में अवार्ड दिया गया था।

Content Creator और Shri Narendra Modi जी का Vision:-

credit-hindustan times

कल इंडिया के टॉप गेमर को बुलाकर उनसे बात की इंडियन गेमिंग पर और इसे कैसे बढ़ाया जा सकता है। मोदी जी ने 7 गेमर लोगों से गुफ्तगू की और उनके बारे में पूछा था कि वह कैसे और क्यों गिविंग को चुना।

National Creators Award एक नया इनीशिएटिव है भारत सरकार का इसी में बहुत सारा कैटिगरीज बनाया गया है जैसे की Best Storyteller award, celebraty creator award, tech creator award वगैरा। एक window open किया जाएगा जहां पर वह सारे क्रिएटर का रजिस्ट्रेशन होगा और वहां से सबसे अच्छा क्रिएटर जो होगा अपने कैटिगरीज मैं उनको पुरस्कार दिया जाएगा।

7 गेमर जिसे Shri Narendra Modi जी ने बात की थी वह ये है –अनिमेश अग्रवाल, नमाण माथुर, मिथिलेश पाटणकर, पायल धरे, तीर्थ मेहता, गणेश गंगाधार और अंशु बिष्ट । इन साथ क्रिएटर और गेमर का बड़ा योगदान है हमारे इंडियन गेमिंग कम्युनिटी में और यह लीड करते हैं इंडियन गेमर को आगे बढ़ाने के लिए।

1. नमाण माथुर a.k.a मोर्टल (Mortal)

26 साल के नमन मथुर जो की एक प्रोफेशनल एस्पोर्ट्स प्लेयर और यूट्यूब में कंटेंट क्रिएटर है। इन्होंने इंडिया को बाहर देश में रिप्रेजेंट कराया है और उनके वजह से इंडियन एस्पोर्ट्स आगे बड़ा है। यह S8UL और SOUL के को फाउंडर है ।

credit-dawn bio pedia

2. अनिमेश अग्रवाल a.k.a ठग (Thug)

28 साल के अनिमेश अग्रवाल का भी बड़ा योगदान है इंडियन गेमिंग कम्युनिटी में और उनके वजह से भारत एस्पोर्ट्स बड़ा है। यह भी S8UL और 8bit के को फाउंडर है । यह एक एस्पोर्ट्स टीम को चलते हैं।

3. मिथिलेश पाटणकर a.k.a मिथपत(Mythpat)

27 साल के एक गेमिंग और एंटरटेनमेंट से भरे हुए कंटेंट यूट्यूब पर डालते हैं । इनके कंटेंट बहुत यूनिक होते हैं सबसे और सभी बच्चों को पसंद आता है। उसी के लिए यह एकमात्र भारतीय है जो कि दो बार स्ट्रीमी अवार्ड में नॉमिनेटेड हुए हैं और एक बार उन्होंने स्ट्रीमी अवार्ड जीता है।

4. पायल धरे a.k.a पायल गेमिंग (Payal gaming)

23 साल साल के सबसे फेमस महिला गेमिंग क्रिएटर है इंडिया में और इन्होंने डायनेमिक गेमिंग क्रिएटर अवार्ड जीता है 2023 में ।

credit-instagram/image posted inst

5. तीर्थ मेहता a.k.a जीक्टीर्थ (Gcttirth)

26 साल के एक गेमर है और यह एक लीडिंग गेमिंग डेवलपर है भारत में। 2018 में इन्होंने पहले मेडल जीता था एशियन गेम्स में।

6. गणेश गंगाधार a.k.a स्क्रूसी(Skroosi)

26 साल के फेमस ग्लोबल एस्पोर्ट्स प्लेयर है और इन्होंने वलरेंट चैंपियन टूर में इंडिया को प्रदर्शित कराया था जो की एक बहुत बड़ी बात है।

credit-lets game now

 

credit-lets game now

 

credit-lets game now

7. अंशु बिष्ट a.k.a गेमर फ्लीट (Gamer fleet)

26 साल साल की फेमस गेमिंग यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर में आते हैं और यह अपनी फैमस ब्लॉग्गिंग ,स्त्रिम्मिंग और अपने एंटरटेनमेंट के लिए जाने जाते हैं। यह माइनक्राफ्ट के वीडियो अपलोड करते हैं यूट्यूब और लाइव स्ट्रीम भी करते हैं।

Leave a Comment