Mayank Yadav in IPL 2024: हवा का बच्चा के नाम वाला यह आदमी खुद का सबसे तेज गेंदबाजी कर के र्चचा में

Mayank Yadav ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) के खिलाफ घातक गेंदबाजी की।उन्होंने स्पीड गेंदबाजी में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला। Mayank Yadav ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ घातक बॉलिंग करते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। मयंक ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी।

credit-the indian express

 

credit-cnbctv

Mayank Yadav और रेकॉर्ड

 

उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से बॉलिंग करते हुए करीब 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और अपना रिकॉर्ड तोड़ डाला। Mayank Yadav की घातक बॉलिंग के दम पर लखनऊ ने 28 रनों से जीत दर्ज की। RCB को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारत और लखनऊ सुपर जाएंट्स के नए तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं।

लखनऊ की पंजाब किंग्स के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई और लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच बने। मयंक ने मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ चार ओवर में महज 14 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे उनकी टीम इस मैच को 28 रन से जीतने में सफल रही। वहीं, उससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके थे।
आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंदबाज पेस:

Mayank Yadav :-156.7 किमी/घंटा
Nandre Burger:-153.0 किमी/घंटा
Gerald Coetzee:-152.3 किमी/घंटा
Alzarri Joseph:-151.2 किमी/घंटा
Matheesa Pathirana:-150.9 किमी/घंटा

यह भी पढ़ें- 

Realme 12x 5G : तगड़ी फीचर्स और अच्छे प्राइस में रियलमी ने Realme 12x 5G लॉन्च किया

 

आईपीएल में 155 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पार करने वाले गेंदबाजों के नाम और Mayank Yadav 

credit-sportingnews

शॉन टेट 157.7 किमी/घंटा
लोकी फर्ग्यूसन 157.3 किमी/घंटा
उमरान मलिक 157 किमी/घंटा
मयंक यादव 156.7 किमी/घंटा
एनरिच नॉर्त्जे 156.2 किमी/घंटा
मयंक यादव 155.8 किमी/घंटा
उमरान मलिक 155.7 किमी/घंटा
मयंक यादव 155.6 किमी/घंटा
मयंक यादव 155.3 किमी/घंटा
एनरिच नॉर्त्जे 155.1 किमी/घंटा

Leave a Comment