जानिए क्यों Khatron Ke Khiladi 13 एक असफल सीजन है ?

मोस्ट पॉपुलर शो Khatron Ke Khiladi 13 की खबरें सोशल मीडिया पर चारों तरफ छाई रहती हैं। यह एक स्टंट-आधारित रियलिटी शो है जिसे रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं। कंटेस्टेंट्स , अपने प्रदर्शन के आधार पर उसको विजेता घोषित किया जाता है ।

Khatron Ke Khiladi 13 शो का प्रारूप

Khatron Ke Khiladi 13 शो का प्रारूप यह है कि सेलिब्रिटी प्रतियोगियों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है। उन्हें सौंपे गए चुनौतीपूर्ण कार्यों के माध्यम से अपने डर का सामना करना पड़ता है ।

यह भी पढ़ें – https://dainiknewshub.com/daisy-and-archana-fight-each-others/

Khatron Ke Khiladi 13 के सारे सीजन में उसकी टीआरपी आसमान छू जाती है।पर इस बार की टीआरपी 1.6 में ही रह गई है उससे ज्यादाआगे जा नहीं रहा है। और उस इसके कंटेस्टेंट भी इस बार कुछ अच्छे नहीं कर रहे हैं ।अगर पिछले सीजन की बात करूं तो एक थी दिव्यंका त्रिपाठी जो कि हर स्टंट को बिना डर के किया करती थी । और फैसु ,तुषार जो कि कोई स्टंट को ना नहीं करते थे। पर इस बार हर कोई बिना प्रयास किए ही स्टंट करने से मना कर देते हैं ।इसीलिए यह सीजन को सबसे बोरिंग सीजन माना गया है।

क्यों Khatron Ke Khiladi 13 एक असफल सीजन है

कोई भी खिलाड़ी टास्क अच्छे से परफॉर्म नहीं कर रहा है ।सिर्फ डिनो जेम्स, अर्जित तनेजा और रश्मित कौर यह तीनों ही शो में रहने जैसे हैं और बाकी सारे में से कोई एक भी अच्छे से स्टंट परफॉर्म नहीं कर रहा है।

यह भी पढ़ें – https://dainiknewshub.com/daisy-and-shiv-dating-each-other/

और अर्चना की कॉमेडी की टाइमिंग बहुत ही बुरी है। पता नहीं लोग उसको कैसे एंटरटेनिंग बोलते हैं ,पर इस शो में उसको देखकर लोगों को इरिटेशन हो रहे हैं । बिग बॉस के हाउस में एंटरटेनमेंट क्वीन का टैग दिया गया था। पर यहां पर यह दिख गया है कि वह हर किसी की स्टंट को लेकर मजाक बनती है और उसको वह एंटरटेनमेंट का नाम देना चाहती है जो कि देखते ही में ही पूरा फेक लगता है।

ऐसा भी लगता है कि रोहित शेट्टी भी इस सीजन में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं रखते हैं पिछले सीजन में अगर कोई भी कंटेनर स्टंट करने के लिए मना कर दे तो उसको बुलाकर रोहित शेट्टी अच्छे से क्लास लगाते थे पर इस सीजन वह ऐसा कुछ भी नहीं कर रहे हैं। स्टंट करने के लिए वह खिलाड़ियों की मनोबल को बढ़ाते हैं। पर इस बार में मेकर्स ने तो कुछ और ही ठान लिया है।मेकर ने इस बार शो को पॉपुलर बनाने के लिए ओवर ड्रामा और बेकार सी कॉमिकसेंस की यूज़ की है।

शो की टीआरपी कम है और सोशल मीडिया पर भी इसके बारे में ज्यादा चर्चे नहीं हो रहे हैं । यह सच है कि सारे सीजंस कभी भी ब्लॉकबस्टर नहीं हो सकते। Khatron Ke Khiladi 13 की एक अलग ही सेपरेट फैन बेस है जो कि इस शो को अपने आप ही प्रचार कर देते हैं, पर इस सीजन में दर्शकों के लिए कुछ दिलचस्प रखा नहीं गया है।

यह भी पढ़ें – https://dainiknewshub.com/asia-cup-2023-indian-team-selection/

फैंस टेलीविजन पर्सनेलिटी शिव ठाकरे भी इस बार दर्शक को निराश कर रहे है। शिव से बताया था की ये उसकी ड्रीम है की उसको Khatron Ke Khiladi 13 करना है।पर इसे वो इतना जुनून नही दिखा रहे हैं। शिव को भी मेकर्स अनाबस्यक टारगेट और मॉक कर रहे हैं।जिस वजह से शिव के फैन को भी बुरा लग रहा हैं।

केवल शो में डिनो जेम्स, अर्जित तनेजा और रश्मित कौर ही अच्छे परफॉर्म कर रहे हैं। और आगे जाकर यह तीनों ही शो में जलवा दिखाएंगे, और फाइनल लिस्ट बनेंगे यह बिल्कुल साफ नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें – https://dainiknewshub.com/russia-luna-25-probe-crashes-on-the-moon/

ऐश्वर्या शर्मा अच्छी कर रही थी।पर उनको भी मेकर्स ज्यादा फेवर कर रहे हैं।जो की दर्शक को नाइंसाफी लग रहा है।

कुल मिलाकर यह बताया जाए कि इस सीजन दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रहा और अच्छा टीआरपी लाने करने में भी यह असफल रहा। इसलिए इस सीजन को एक असफल सीजन कहा जा रहा है।

Photo credit – Instagram, JioCinema

Leave a Comment