कलर्स शो Junooniyat को प्रशंसकों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। त्रिकोण प्रेम कहानी की कांसेप्ट वास्तव में हमेशा काम नहीं करती। शो 1.1 trp रेटिंग से कुछ हफ्तों से टिका हुआ है।
Junooniyat में एक्टर अंकित गुप्ता की स्क्रीन टाइमिंग कम करने से फैंस मेकर्स से नाराज हैं।
Junooniyat की कहानी
Junooniyat मल्टीस्टारर शो है। गौतम विग ,अंकित गुप्ता और नेहा राणा ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का मनोरंजन किया है । शो की कहानी त्रिकोणीय प्रेम कहानी है। किरदार जहान,जॉर्डन और इलाही इस कहानी की मुख्य चरित्र है। इलाही और जहांन एक दूसरे से प्यार करते हैं।और जॉर्डन भी इलाही से प्यार करता है।जॉर्डन ने इलाही को धोखे से शादी कारता है।
इलाही के प्रति भावना रखने वाले जहान को लगता है कि उसे धोखा दिया गया है और उसने अपने सिंगिंग कैरियर पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर देता है ।इलाही सोचती है की जहान ने उसको धोका दिया है। और एक दिन इलाही और जहान एक दूसरे से टकराते हैं और जॉर्डन इनसिक्योर हो जाता है।इसके बाद कहानी की एक नई मोड शुरू होती है ।जहां पर अंकित गुप्ता को बहुत ही कम स्क्रीन टाइम मिलती है और पूरा का पूरा कहानी सिर्फ जॉर्डन और इलाही पर फोकस होती है।
Junooniyat की टीआरपी
शो की दर्शकों को अभी यह शो उतना दिलचस्प नहीं लग रहा है ।इसीलिए Junooniyat की टीआरपी में कोई भी परिवर्तन अभी तक नहीं आया है । दर्शक चाहते हैं कि शो में ,जो जहान का किरदार निभा रहे हैं अंकित गुप्ता ,उनका स्क्रीन टाइमिंग बढ़ाया जाए ।
शो में जब से इलाही और जॉर्डन की शादी हुई है तब से शो में जहान को बहुत ही कम स्क्रीन टाइम दिया जा रहा है। तो अगर शो 20 मिनट का हुआ तो उसमें सिर्फ 1 मिनट का सीन होता है जहान का। जोकि दर्शकों को नापसंद है और कुछ लोगों का मानना यह है कि किरदार इलाही जोकि अभिनेत्री नेहा राणा निभा रही है उनकी अभिनय के कारण दर्शक Junooniyat में कम रुचि रखते हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर जो कि अंकित की फैन है उन्होंने कहा है कि “इलाही की घटिया एक्टिंग के बाद भी सिर्फ अंकित के लिए Junooniyat देखते हैं और इन्होंने अंकित की एक-दो मिनट की स्क्रीन टाइम कर दी है हमें इस जॉर्डन इलाही में कोई इंटरेस्ट नहीं है”।
और एक यूजर ने कहा है” एक्सप्रेशनलेस नेहा ने Junooniyat को बर्बाद कर दिया। जहांन सीरत के सीन्स अच्छे लगते हैं पर बहुत ही कम सीन दिया जाता है #अंकित गुप्ता”
Junooniyat में जो मुख्य तीन चरित्र हैं उनमें से अंकित गुप्ता सबसे ज्यादा पॉपुलर है ।उन्होंने कलर्स में ही उदारियां सीरियल से पॉपुलर फेस बन गए ।उसके बाद उन्होंने बिग बॉस जाकर उनका नाम घर-घर में परिचित हो गया ।तो उनके फैंस को लगता है कि अंकित गुप्ता और एक बेहतर शो डिजर्व करते हैं ।क्योंकि जिस शो में सिर्फ पॉपुलरईटी के लिए उनको लिया गया है और जिस में उनको कोई स्क्रीन टाइम नहीं दिया नहीं जा रहा है तो उस शो में उनका काम क्या? इसीलिए दर्शक बोल रहे हैं कि अंकित गुप्ता शो से निकलकर कुछ और अच्छे सीरियल में काम करना चाहिए।
image credits – instagram