IPL 2024 :RCB अंत में एक इंग्लिश खिलाड़ी Will Jacks को आईपीएल में मौका दिया।
IPL 2024 मैं Will Jacks किया
कल के मैच नंबर 25 : MI VS RCB मैं हुआ शानदार टक्कर। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले लिया जिससे बेंगलुरु पर पहले से ही दबाव आ गया अच्छा स्कोर बनाने का जो कि उस पिच पर मुश्किल था। पर आरसीबी फैंस ने उम्मीद नहीं हारी उन्होंने विराट कोहली और फैब डुप्लेसी पर उम्मीद रखी थी पर विराट कोहली सिंगल डिजिट स्कोर खेल कर आउट हो गए जिनसे बहुत उम्मीद की गई थी।
So finally Will Jacks is going to make his debut vs MI on 11th April at Wankhede 🔥
So excited to see him in RCB Jersey ❤🤞#RCB #MIvsRCB #IPL2024 #CricketTwitter pic.twitter.com/cLqVmc96xm
— Ritesh Sharma (@Ritesh_Sharma11) April 9, 2024
पर इस बार आरसीबी फैंस ने Will Jacks पर उम्मीद रखी थी कि वह आरसीबी के टॉप ऑर्डर बैट्समैन में आकर खेले और उनकी उम्मीदें कल के मैच में मुंबई इंडियन vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैं पूरी हुई और Will Jacks तीसरे पायदान पर आकर उन्होंने बल्लेबाजी की पर आरसीबी के फैंस के उम्मीद पर पानी गिर गया।
Will Jacks ने सिंगल डिजिट run स्कोर करके आउट हो गए जिसे बहुत उम्मीदें की गई थी पर वह उन उम्मीदों पर कामयाब नहीं हो पाए।
MI vs RCB IPL 2024 Live Match Updates: Kohli 3(9) and debutant Will Jacks 8(6) fall early. RCB 35/2 after 5 overs. #TATAIPL #MIvRCB #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #PlayBold #BidForBold #IPLAuction #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #ViratKohli pic.twitter.com/EaQC0343SM
— VYGR News (@Vygrofficial) April 11, 2024
Will Jacks की कोशिश अच्छी थी पावर प्ले में दो चौके मार कर उन्होंने बता दिया था कि वह एग्रेसिव खेलेंगे पर लगता है कि उनका यह फैसला उन पर भारी पड़ेगा । विल जैक्स ने 6 बॉल में 8 रन मारे जिसमे दो चौके थे पर आकाश मधवाल की चौथी बॉल खेलने पर वह आउट हो गए।
आरसीबी के फैंस ने Will Jacks से उम्मीद लगाई थी कि वह बड़ा स्कोर करने में आरसीबी की सहायता होगी पर वह नाकामयाब रहे।
MI VS RCB मैच की Summary :-
पर इस बार फाफ डू प्लेसिस ने उम्मीद नहीं हारी थी उन्होंने रजत पाटीदार के साथ खेल कर एक साझेदारी रची जिसमें फाफ डू प्लेसिस ने 40 बॉल में 61 रन किए और रजत पाटीदार ने 26 बॉल में 50 रन करके आरसीबी का स्कोर 100 के ऊपर कर दिया था।
Surya Kumar Yadav और Ishaan Kishan की धुआंधार पारी की बदौलत मुंबई ने बेंगलुरु को 4.3 ओवर बाकी रहते हराया। 197 रन की पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत बहुत अच्छा था और बीच में सूर्यकुमार यादव आकर और आसान बना दिया। इस जीत से मुंबई का Net Run Rate मैं काफी इजाफा हुआ।इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने सबसे तेज अर्धशतक जड़ा।
— Sitaraman (@Sitaraman112971) April 11, 2024
रजत पाटीदार भी ज्यादा दरी तक टिक नहीं पाए फिर ग्लेन मैक्सवेल ने आकर चार गंदे खली और आउट हो गए जिससे आरसीबी का टॉप ऑर्डर बैट्समैन सारे ढेर हो चुके थे। फिर दिनेश कार्तिक ने आकर आरसीबी के गिरते पारी को बचाया और उन्होंने 23 बॉल में 53 रन स्कोर किए ।
पर फैब डुप्लेसी के आउट होने पर आरसीबी का खेमा गिरते हुए चला जा रहा था और धीरे-धीरे करके एक एक के बाद एक प्लेयर आउट हुए जा रहे थे। पर अंत तक स्कोर 196 चला गया था जो की वानखेडे स्टेडियम में अच्छा रनचेज है। 20 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 196/8 था ।