IPL 2024 का 24वां मुकाबला RR vs GT के बीच जयपुर में खेला गया था। उन दोनों के बीच Toss होने के बाद गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और राजस्थान को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया गया।
RR vs GT मैच की Summary :-
संजू सैमसंग की टीम राजस्थान में गुजरात को 197 रन का लक्ष्य दिय। इसके जवाब में गुजरात के टीम ने सिर्फ तीन विकेट रहत से अपना टीम की जीत दर्ज कर लिया। आईपीएल के 17 सीजन का 24वां मुकाबला RR vs GT,गुजरात टाइटन ने तीन विकेट से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर लिया।
🚨 Toss Update 🚨
Gujarat Titans win the toss and elect to field against Rajasthan Royals.
Follow the Match ▶️ https://t.co/1HcL9A97Ch#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/Hw76YqvfOW
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
WHAT. A. WIN 🔥🔥
The pair of R & R has done it against #RR 👏👏
Rahul Tewatia & Rashid Khan pull off a famous win in Jaipur 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/1HcL9A97Ch#TATAIPL | #RRvGT pic.twitter.com/eImggsoNKB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2024
गुजरात नें आईपीएल के इस सीजन में अभी तक वह तीसरी जीत दर्ज की है, जबकि राजस्थान को उसकी पहली हार उनके घर में मिली।
राजस्थान नें पहले बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ तीन विकेट गंवाकर 196 रन का लक्ष्य गुजरात को दिया। और इसके जवाब में गुजरात टाइटंस के टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 199 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
गुजरात टीम के खिलाड़ियों ने बहुत ही अच्छे से बल्लेबाजी करते हुए अपने टीम को जीत दिलाई। गुजरात टाइटंस इस के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। अब बात करें पंजाब टीम की तो उनके टीम को नुकसान झेलना पड़ा और वह सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि राजस्थान रॉयल्स 8 अंक के साथ अभी भी अंक तालिका में एक नंबर पर बनी हुई है।
RR vs GT मैच की आखिरी के कुछ ओवर
आखिरी के कुछ ओवर में उनकी मैच बहुत ही रोमांचक हुई है आईए जानते हैं इसके बारे में : दूसरी इनिंग में जब गुजरात बैटिंग कर रही थी तब उनके 18वें ओवर के बाद टीम को 12 गेंद में 35 रन की जरूरत थी।अभी पीच पर राशिद खान दो गेंद में दो रन और राहुल तेवतिया ने 7 गेंद में 11 रन बनाकर नाबार्ड खेल रहे थे।
अब बात आता है 19वें ओवर का तो लास्ट ओवर राजस्थान नें आवेश खान को गेंदबाजी करके को कहा और इन्होंने 6 गेंद में 17 रन दे दिए। और जबकि आवेश खान ने इस ओवर 6 बॉल में 3 चौके मार दी, इसी गलत गेंदबाजी के कारण गुजरात टाइटंस को जीत मिल गई।
RR vs GT,इस मुकाबले में 197 रन के टारगेट को चेंज करने उतरे गुजरात टीम के प्लेयर शुरुआत शानदार हुई थी, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने 64 रनों की बेहतरीन ओपनिंग पार्टनरशिप खेली। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 44 गेंद पर 72 रन और साई सुदर्शन ने 29 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हो गए थे।
यह भी पढ़ें-
मिडिल के कुछ ओवर में गुजरात की टीम लड़खड़ा गई थी। तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने 3 विकेट और युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लेकर गुजरात के टीम को लड़खड़ा दिया।राजस्थान टीम RR vs GT की मैच में इनकी शुरुआत खराब रही थी उन्होंने 42 रनों पर दो विकेट गवा दी थी।
इसके बाद रियान पराग ने 48 गेंद पर 76 रनों की तूफानी पारी खेल कर बल्लेबाजी की, और जबकि कप्तान संजू सैमसंग ने भी 38 गेंद पर 68 रन की तूफानी पारी खेली थी। संजू सैमसंग और पराग ने तीसरे विकेट के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करके 78 गेंदों ओ में 130 रन की पार्टनरशिप पारी खोली है। और टीम को सिर्फ तीन विकेट पर ही 196 रन के स्कोर तक पहुंचा दिए।
यह भी पढ़ें-
RR vs GT के प्लेइंग इलेवन खिलाड़ियों के नाम:
RR:- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन और युजवेंद्र चहल।
GT:- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा और नूर अहमद।