Apple Iphone 15 इंडिया और बाकी देशों में भी लंच हो चुका हैं।इसको खरीदने के लिए सितंबर 15 से प्री बुकिंग करना होगा। Iphone 15 की सेल सितंबर 22 से शुरू होगी।एप्पल की दिल्ली और मुंबई में ऑफिशियल स्टोर बनने के बाद ,ये आईफोन की पहली लंच हैं।सेल की पहले ही दिन लोग लंबे लाइन में खड़े हो कर ऑफिशियल स्टोर से इस फोन को खरीदने की काफी संभावना दिख रही है।
Apple Iphone 15 फीचर्स
Hands-on first look at the new iPhone 15 pic.twitter.com/ZjEjvIoCJo
— The Sun (@TheSun) September 13, 2023
पिछले साल की तुलना में इस साल आईफोन में कुछ जरूरी अपग्रेड आए हुए हैं।सबसे अधिक दिखाई देने वाला अंतर फ्रंट-फेसिंग कैमरा और फेस आईडी के लिए एक नए डायनेमिक आइलैंड कट-आउट का समावेश है। इसे पिछले साल के प्रो मॉडल से लिया गया है। यह iOS 17 के साथ निर्मित अतिरिक्त कार्यक्षमता का भी परिचय देता है।
Hands-On with the #iPhone15ProMax 😎#AppleEvent pic.twitter.com/mPajtTtPHk
— Safwan AhmedMia (@SuperSaf) September 12, 2023
एप्पल ने अपने पिछले साल की प्रो मॉडल प्रोडक्ट में चिपसेट की शुरुआत की थी ।इस साल भी वह पुराने फोन की तरह इस फोन में भी चिपसेट लाया है। उन्होंने नए iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल में A16 बायोनिक चिप पेश की है। कैमरे में, नए 48 एमपी लेंस के रूप में एक पर्याप्त हार्डवेयर अपग्रेड है जो आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस से चार गुना अधिक है।
अवश्य पढ़ें-
KKK 13 : एलिमिनेशन स्टंट हारने के बाद भी नही हुई ऐश्वर्या शर्मा की शो से छूटी,भड़के फैंस
इंडिया में Iphone 15 और plus की प्राइस
एप्पल आईफोन 15 की 128 जीबी स्टोरेज फोन की प्राइसिंग 79,900 से शुरू हो रही है।और आईफोन 15 प्लस मॉडल की प्राइस 128 जीबी स्टोरेज के लिए 89,900 है।आईफोन 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है- ब्लू,पिंक,ब्लैक,ग्रीन और येलो।
iPhone 15 Pro Max in "Crimson Red" colour looks stunning! ❤️🔥 #iPhone15ProMax #AppleEvent2023 pic.twitter.com/05wRbOetfO
— Yash Bhungaliya (@yashbhungaliyaa) September 4, 2023
आईफोन 15 (128 जीबी):Rs 79,900 आईफोन 15 (256 जीबी):89,900 आईफोन 15 (512जीबी)1,09,900
आईफोन 15 प्लस(128 जीबी):89,900। आईफोन 15 प्लस (256 जीबी):99,900 । आईफोन 15 प्लस (512 जीबी):1,19,900
अवश्य पढ़ें-
MS Dhoni in US Open 2023: ऑटोग्राफ के बाद फैंस से चॉकलेट का डिब्बा मांगे MS Dhoni, वीडियो हुआ वायरल
Iphone 15 Pro और Max फीचर्स
एप्पल आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स में एक टाइटेनियम फ्रेम मिलेगा,जो की एप्पल की इवेंट में भी मुख्य आकर्षण बना था।ये मॉडल एप्पल के द्वारा बनाया गया सबसे हल्के मॉडल होंगे।
ये फोन की रिगिडिटी को भी बढ़ता है।
और एक महत्वपूर्ण हार्डवेयर अपडेट ये है की इस में A17 प्रो चिपसेट है।ये मॉडल उन्नत 3nm आर्किटेक्चर के साथ लंच होने वाला पहला स्मार्ट फोन है।एप्पल का दावा है है ये प्रदर्शन में पिछले आईफोन से बेहतर है,पर इसकी बैटरी जीवन में कुछ नही बदला।पर कंपनी का दावा है की प्रो मॉडल 29 घंटो तक वीडियो प्लेबैक टाइम दे सकता है।
आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में भी कैमरा की अपग्रेड किया गया हैं।दोनो मॉडल 48 mp प्राइमरी लेंस का उपोयग करते है,पर कंपनी का दावा है की आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में इस्तेमाल किया गया सेंसर से आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स की सेंसर बड़ा है।ये लो लाइट में भी अच्छी फोटो लेने की क्षमता फोन को देता है।अल्ट्रा वाइड एंगल को मैक्रो फोटोग्राफी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
अवश्य पढ़ें-
Parineeti Chopra और Raghav Chadha की शादी के निमंत्रण पत्र ने इंटरनेट पर मचा दिया है तहलका
ऐप्पल ने प्रो मैक्स मॉडल को कैमरा विभाग में अतिरिक्त बढ़ावा दिया था। इसमें एक पेरिस्कोप लेंस मिलता है जो iPhone 15 Pro पर 3x और iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर 2x की तुलना में 5x ऑप्टिकल ज़ूम की अनुमति देता है।
Iphone 15 Pro और Max की प्राइस
आईफोन 15 प्रो (128 जीबी):RS 1,34,900 (256 जीबी: Rs 1,44,900 (512जीबी):Rs1,64,900
(1TB):rs1,84,900
आईफोन 15 प्रो मैक्स (256 जीबी):Rs 1,59,900
(512 जीबी): rs 1,79,900
(1TB):Rs 1,99,900