पाकिस्तान और श्रीलंका में 30 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाले Asia Cup 2023 के लिए पूरी भारतीय टीम की लिस्ट सोमवार को जारी कर दी गई।
Asia Cup 2023 के लिए भारत से खेलने वाले 17 सदस्यों का नाम सोमवार बीसीसीआई ने घोषणा कर दी है ।इसके बाद टीम की कैप्टन और मुख्य चयनकर्ता रोहित शर्मा और अजित अगरकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की ।
Asia Cup 2023 में टीम भारत
इस टीम सिलेक्शन की मीटिंग में टीम की कप्तान रोहित शर्मा मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर और टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी शामिल थे। टीम की मुख्य भाग कप्तान रोहित शर्मा को दी गई है ,और टीम में उप कप्तान के हिसाब से हार्दिक पांड्या रहेंगे। के एल राहुल और श्रेयस इयर को भी टीम में जगह मिली है पर उनके फिटनेस को लेकर काफी लोग चिंतित है। वह दोनों अभी जांग और पीठ की इंजरी से उबर रहे हैं । टीम में बॉलर युजीवेंद्र चहल को जगह नही मिली।
नंबर 4 की डिलेमा
नंबर 4 की डिलेमा भारतीय टीम को हमेशा खाई रहती है। श्रेयस अय्यर शायद यह सवाल है इसलिए मां को समाधान करने में सफल हो सके।
Is Shreyas Iyer a direct selection for India in the no. 4 spot? 🧐#ShreyasIyer #AsiaCup2023 #SportsKeeda pic.twitter.com/PBjsSR6ys7
— Sportskeeda (@Sportskeeda) August 22, 2023
यह भी पढ़ें – https://dainiknewshub.com/love-story-between-manisha-and-tony/
केएल राहुल धीरे-धीरे फिट होकर वह भी टीम में सेलेक्ट हुए हैं ।
Asia Cup 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है। इस बार यह मैच वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा ।इस बार की सीरीज में सिर्फ चार ही मैचेस पाकिस्तान में खेला जाएंगे ।इंडिया अपनी सारी मैचेस श्रीलंका में खेलेगा ।और इसका आपकी फाइनल भी श्रीलंका में ही होगी।
संजू सैमसन को टीम में बैकअप के रूप में रखा गया है ।
यह भी पढ़ें – https://dainiknewshub.com/manisha-rani-instagram-live-session/
आयरलैंड के खिलाफ हुए T20 मैच में जसप्रीत बुमराह आ कर सबको चकित कर दिए थे। वह अभी धीरे-धीरे फिट हो रहे हैं तो उनका भी एशिया कप में खेलने का आशंका है।
टीम: रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, और संजू सैमसन (बैक अप)।
टीम मैं नया चेहरा तिलक वर्मा सिलेक्ट हुए है । वह काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहै।
Here's the Rohit Sharma-led team for the upcoming #AsiaCup2023 🙌#TeamIndia pic.twitter.com/TdSyyChB0b
— BCCI (@BCCI) August 21, 2023
Image Credit – twitter, instagram