Angkrish Raghuvanshi ने 11 साल की उम्र में छोड़ा घर, माता-पिता दोनों इंडियन प्लेयर, पहली ही पारी में ठोकी फिफ्टी

Angkrish Raghuvanshi, KKR ओर से डेब्यू किया और जड़ दिया सबसे फास्ट हाफ सेंचुरी जिसके बदौलत KKR ने एक शानदार जीत हासिल की और प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर जा पहुंचा ।

Angkrish Raghuvanshi का पारी :-

KKR vs DC IPL 2024: आईपीएल करियर की अपनी पहली ही पारी में 19 साल के अंगकृष सिंह ने सिर्फ 25 गेंद में फिफ्टी ठोक दी। माता-पिता दोनों इंडियन टीम से खेलते थे ।

credit-indian hot deal
credit-mykhel

Angkrish Raghuvanshi के पिता अवनीश रघुवंशी टेनिस में भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं तो मां मलिका भी देश के लिए बास्केटबॉल खेलती थी। इतना ही नहीं छोटा भाई कृषग भी खेलों का दीवाना है। पिता के नक्शेकदम पर उसने टेनिस को चुना और टूर्नामेंट के लिए यूरोप भी जा चुका है।

यह भी पढ़ें- 

Realme 12x 5G : तगड़ी फीचर्स और अच्छे प्राइस में रियलमी ने Realme 12x 5G लॉन्च किया

Angkrish Raghuvanshi और उनका कहानी :-

17 साल की उम्र में अंगकृष ने 2021 में अहमदाबाद में हुए अंडर-19 वीनू मांकड ट्रॉफी के चार मैच में दो अर्धशतक के साथ कुल 214 रन बनाकर सिलेक्टर्स का ध्यान आकर्षित किया था। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 16वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा हैं।

दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया हैं। यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल के लिए अहम होने वाला हैं, क्योंकि उनकी शुरूआत अभी तक खराब रही है। इस सीजन में श्रेंयस अय्यर की कप्तानी वाली पारी कोलकाता नाइट राइडर्स शुरूआती दोनों मैच जीत चुकी है और 4 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

जबकि, ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल ने 3 में से 1 मैच ही जीता है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स जीत की लय को फिलहाल खोज रहे हैं। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे।

KKR vs DC in IPL 2024

credit-y20 india

इस मैच में KKR ने 273 रन बनाए थे जो आईपीएल का second highest स्कोर था। DC को KKR 106 में हराया है।

Leave a Comment