IPL 2024 :Surya Kumar Yadav का कम बैक और सोशल मीडिया पर उनका जबरदस्त Troll हुआ !

IPL 2024: Sunday को Surya Kumar Yadav का कमबैक हुआ और पहले मैच में वह दो गेंद पर ‘0’ रन बनाकर आउट हुए जिसके चलते उनका टोल किया जा रहा है।

Surya Kumar Yadav का कम बैक

टूर्नामेंट 20वां मैच मुंबई इंडियन vs दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुआ था। मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर कुल 234 रन बनाए। और दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल के टीम सिर्फ 205 रन ही बना सकी और 29 रन से हार का सामना करना पड़ा, और मुंबई इंडियंस 29 रन से जीत को अपने टीम के नाम कर दर्ज कर लिया।

क्यों नही खेल रहे थे Surya Kumar Yadav

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज Surya Kumar Yadav आईपीएल 2024 टूर्नामेंट के 20वें मैच में लौटे, उनको पिछले साल साउथ अफ्रीका के T20 सीजन के दौरान चोट लग गई थीसूर्यकुमार यादव ने चोट लगने के कारण स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी भी कराई थी। वह आईपीएल 2024 टूर्नामेंट का शुरुआती मैच 20वां मैच दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खेले।

 

credit-insta post

 

credit-sportskeeda

शुरुआत के कुछ मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से Surya Kumar Yadav खेलते हुए नजर नहीं आए थे, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 की टीम में उन्हें जगह मिल गई है।इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने कमबैक करने की कोशिश पर वह असफल रहे और 2 गंदे खेल कर 0 पर आउट हो गए।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चल पाया। रोहित शर्मा के बल्ले से 49 रन का स्कोर बना और वह 49 पर आउट हो गए उसके बाद फील्ड पर बैटिंग करने Surya Kumar Yadav उतारे पर कमबैक मैच में बल्ले से एक भी रन नहीं बना पाए, और बिना खाता खोले ही वह आउट हो गए।

credit-navbharat times

 

credit-loksatta

विश्व के नंबर-1 T20 के बल्लेबाज Surya Kumar Yadav शुरुआती कुछ मैच खेलने के लिए फिट नहीं थे उसी के लिए उनको शुरुआत के कुछ मैच मिस करना पड़ा। आईपीएल 2024 टूर्नामेंट के बीच में मैच में सूर्यकुमार यादव आउट होने के कारण Social Media पर जमकर Troll किया जा रहा है।

Surya Kumar Yadav जब मुंबई इंडियंस के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, तब टीम अच्छी पोजिशन पर खेल रही थी। सात ओवर में उनका टीम का स्कोर 80 रन बनाए थे। रोहित शर्मा 49 रन पर आउट हुए ही थे और ईशान किशन 25 रन पर बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- 

Sanjay Nirupam Election 2024 :कांग्रेस पार्टी से निलंबित होने से पहले खुद रिजाइन दे दिए

यह भी पढ़ें- 

Wipro MD Thierry Delaporte इस्तीफा दिया after 4years, जाने कौन हो सकता है अगला CEO !

लगभग चार महीने बाद उतारे बैटिंग करने सूर्या कुमार यादव के स्वागत के लिए एनरिक नॉर्ट्जे को लगाया गया। ओवर की दूसरी बॉल में सूर्या ने मिड ऑन पर खेलने की कोशिश की, लेकिन उनकी टाइमिंग गंदा रही, 30 यार्ड के घेरे के भीतर मुस्तैद सब्स्टिट्यूट फील्डर जैक फ्रैजर मैक्ग्रक ने उनका कैच पकड़ लिया। सूर्यकुमार यादव उसे मैच में फ्लॉप होने के बावजूद भी उनके टीम को जीत नसीब हुई।

टीम के तरफ से रोहित शर्मा के बल्ले से 49 रन निकले, इशान किशन के बल्ले से 42 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या के बल्ले से 39 रन का योगदान प्राप्त हुआ। आईपीएल 2024 टूर्नामेंट में मुंबई इंडियन के कप्तान हार्दिक पांड्या को मौजूदा सीजन में पहली बार जीत नसीब हुई।

Leave a Comment