Shiv Thakare को रियलिटी टेलीविजन व्यक्तित्व के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाते है। उन्हें एमटीवी रोडीज़, बिगबॉस मराठी और बिगबॉस 16 में भाग लेने के लिए जाना जाता है।अगर रियलिटी शो कोई सब्जेक्ट है तो ये उसकी मास्टर है।परंतु हाल ही एपिसोड में देखा गया है कि Shiv Thakare को शो के सो के प्रड्यूसर और डायरेक्टर Target बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें – https://dainiknewshub.com/unacademy/
अभी शिव ठाकरे कलर्स में प्रसारित खतरों के खिलाड़ी 13 में दिख रहे है ।उनके अलावा शो में अभी डिनो जेम्स,अर्जित तनेजा, शीजन खान,ऐश्वर्या शर्मा,अंजुम फकीह,डेजी शाह, सोंदूस,ऐश्वर्या शर्मा,अर्चना गौतम, न्यारा बनर्जी,रश्मीत कौर दिख रहे हैं। शो से पहले ही रूही चर्तुवेदी,अंजली आनंद,रोहित रॉय एलिमिनेट हो चुके हैं।
Shiv Thakare को अनावश्यक Target
शो में पिछले ही हफ्ते दिखा गया था की शिव ठाकरे और ऐश्वर्या शर्मा एलिमिनेशन स्टंट किए थे और शिव की टाइमिंग ज्यादा होने के कारण वो शो से एलिमिनेट हुए थे ,पर रोहित शेट्टी ने No Elimination करके उन्हे बचा लिया था। इस के बाद से मेकर्स पर भड़के थे फैंस। क्योंकि No Elimination स्टंट शिव को पहले करने के लिए बोला गया था ।तभी से शिव को मेकर्स टार्गेट बना रहे हैं जिसके चलते प्रशंसक भड़क रहे हैं।
यह भी पढ़ें – https://dainiknewshub.com/soundous-arijit-taneja/
Khatron Ke Khiladi 13 के मेकर्स उन्हे टार्गेट कर रहे हैं ऐसा लोगों का मानना है।क्यों की हर स्टंट में पहले Shiv Thakare को भेजा जाता है,और जो बाद में स्टंट करते हैं उनके लिए एक एडवांटेज ये बन जाता है की वो लोग पूरा का पूरा स्टंट पहले ही देख चुके होते हैं।कल वाले एपिसोड में जहा अर्चना और शिव ठाकरे दोनो पार्टनर स्टंट कर रहे थे तब डिनो और ऐश्वर्या जो उनके बाद स्टंट करने वाले थे ,वो आराम से स्टंट देख रहे थे और डिस्कस भी कर रहे थे।
चलिए देखते हैं प्रशंसक का सोशल मीडिया पर अपना प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक फैन ने सोशल मीडिया पर ये शेयर किया है की Khatron Ke Khiladi 13 का स्क्रिप्ट यह है की अंजुम, नायरा, शीज़न सब खराब परफॉर्म कर रहे हैं,पर उनको सिर्फ शिव को ही वीक बोलना है।ऐश्वर्या को मेकर्स काफी पसंद करते हैं और वो तो चैनल की फैवर्टाइट है।
ऐसा खुलासा इसी लिया हुआ क्यो की हर स्टंट में Shiv Thakare को पहले भेजा जाता है और वोही स्टंट करने वाले दूसरे कंटेस्टेंट को स्टंट देखने का मौका दिया जाता है।बार बार ऐसे होने पर भड़के फैंस।
और एक फैन ने बोला है की ये शिव का 8वा स्टंट था।और यहां पर भी उसके बाद स्टंट करने वाले दिनों और ऐश्वर्या को स्टंट देख डिस्कस करने का मौका मिल गया।
यह भी पढ़ें – https://dainiknewshub.com/jia-shankar-angry-manisha-rani/
और एक फैन ने बोला है ये इस बार का Khatron Ke Khiladi 13, खतरों के खिलाड़ी कम और Big Boss ज्यादा लग रहा है। कंटेस्टेंट्स स्टंट कम और झगड़ा ज्यादा लग रहे हैं।
शिव ठाकरे की फैन फॉलोइंग बाकी। कंटेस्टेंट से काफी ज्यादा है।और उनको हमेशा टार्गेट करने पर भड़क रहे हैं फैन।
Image Credit – twitter, Instagram