रूस के Luna 25 अंतरिक्ष यान चंद्रमा से टकराया,तकनीकी खराब के कारण यह हुआ

रूस के Luna 25 अंतरिक्ष यान चंद्रमा से टकराया और एक अनियंत्रित कक्षा मैं घूमता ही रहा। यह बातें रूस की खुद की स्पेस एजेंसी Roscosmos ने आज 20 August सफाई दी।

 

47 सालों के बाद रूस ने मून मिशन को लॉन्च किया था। Luna 25, 21 अगस्त को चांद की सतह पर उतरना था।और यह जर्मनी के DW न्यूज़ ने पहली बार खबर दी हालांकि Luna 25 पहले से ही लेंडर पर लगे कैमरे स्पेस से धरती से चांद की दूरी की तस्वीर लेने में सफल था।

 

यह भी पढ़ें – https://dainiknewshub.com/daisy-and-archana-fight-each-others/

जून के महीने में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से वार्तालाप करते हुए  Roscosmos के हेड यूरी बोरीसोव बतायाथा कि मून की मिशन जोखिम भरा और 70 फ़ीसदी की सफलता होती है।

यह भी पढ़ें  –  https://www.hindustantimes.com/technology/luna-25-russian-lunar-spacecraft-collides-with-lunar-surface-101692504065567.html

Luna 25 मैं क्या तकनीकी खामी हुआ था

 

यह भी पढ़ें – https://dainiknewshub.com/daisy-and-shiv-dating-each-other/

हाल ही में Chandrayaan-3 जो भारत का मून मिशन है उसके साथ साथ लूना 25 को भी चांद की सतह पर उतरने के लिए आगे बढ़ रहे थे । इसी दौरान शनिवार को लूना 25 में तकनीक खामी आ गई थी जिसके वजह से वह मून की सतह पर पहुंच नहीं पाया । शनिवार को रुष इस पर सेंड एजेंसी लूना 25 की जांच करके बताया और उन्होंने यह भी बताया कि चंद्रयान 3 मून की काफी करीब पहुंच चुका है।

47 सालों के बाद मून मिशन लॉन्च किया

रूस ने लूना 25 मून मिशन से पहले आखरी बार 1976 में लूना 24 लांच किया था और यह मिशन भी फेल हो गया था जो रूस की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाया। हालांकि रसिया उन देशों में से शामिल है जो सबसे सफल स्पेस पर मिशन किए हैं रूस ने अपना पहला सेटेलाइट 1957 को को लांच किया था जिसका नाम स्पूतनिक था।

Photo credit- Twitter, the hindu,livemint,hindustan times

 

Leave a Comment