Pushpa 2 release date
फिल्मप्रेमी ने Pushpa 2 की इंतजार कब से किया हुआ है। Pushpa 2 ,पुष्पा फ्रेंचाइज की दूसरी मूवी है।इस फिल्म में अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में दिखेंगे।सोमवार को इस तेलगु मूवी की प्रोड्यूसर ने सोशल मीडिया पे फिल्म रिलीज की डेट ऐलान करदी। ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमा घर में आने वाली है।
यह भी पढ़ें –
“Mythri movie makers” जो की Pushpa 2 को प्रोड्यूस कर रहे हैं,वो सोमवार को X(ट्विटर)में एक पोस्ट डाला है,जिसमे लिखा गया है की ,”ये तारीख को याद रखिए।पुष्पा 2: दे रूल अगस्त 15 2024 को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली हैं।बॉक्स ऑफिस में फिर से पुष्पा का राज होगा”।अल्लू अर्जुन उस पोस्टर पे दिख नही रहे हैं,पर ब्रेसलेट और रिंग से भरा हुआ उनका हाथ दिख रहा हैं।उनके हाथ में खून भी दिख रहा है।
THE WAIT IS OVER… ‘PUSHPA 2’ ON INDEPENDENCE DAY 2024… Team #Pushpa2 finalises the release date… Will arrive in *cinemas* on [Thursday] 15 Aug 2024.#AlluArjun #RashmikaMandanna #Sukumar #MythriMovieMakers pic.twitter.com/Ynz2X4uo61
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 11, 2023
2021 में रिलीज हुई” Pushpa 1″ : द राइज ” एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई।अल्लू अर्जुन के लिए ये बोहोत सफलता लाई और वो एक पैन इंडिया स्टार बन गए । पिछले महीने ही उन्होंने इस मूवी के लिए नेशनल अवार्ड में बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता।
CONFIRMED… It’s #SinghamAgain vs #Pushpa2… #AjayDevgn vs #AlluArjun… #RohitShetty vs #Sukumar on #IndependenceDay 2024.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 11, 2023
Pushpa 2 अगस्त 15 2024 को रिलीज
Pushpa 2 के साथ अजय देवगन की Singham Again ,जो की सिंघम फ्रेंचाइज की तीसरी मूवी होगी,आमने सामने टक्कर देंगे।ये दोनो मूवी अगस्त 15 2024 को रिलीज होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें –
Singham Again में अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। इसमें दीपिका पादुकोण और करीना कपूर भी नजर आयेंगे। ये खबर भी आ रही है की टाइगर श्रॉफ भी इस मूवी का एक हिस्सा होंगे।रणवीर सिंह और अक्षय कुमार इस मूवी में कैमियो के रूप में दिखेंगे।
Mark the Date ❤️🔥❤️🔥
15th AUG 2024 – #Pushpa2TheRule Grand Release Worldwide 🔥🔥
PUSHPA RAJ IS COMING BACK TO CONQUER THE BOX OFFICE 💥💥
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil @ThisIsDSP @SukumarWritings @TSeries pic.twitter.com/LWbMbk3K5c
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) September 11, 2023
तो ये अजय देवगन vs अल्लू अर्जुन और रोहित शेट्टी vs सुकुमार होने वाला है।आगे ये देखने में मजा आएगा की बॉक्स ऑफिस में किसका पल्ला भारी होता है। फैंस ने ये पहले से ही प्रेडिक्ट करना सुरु कर दिया है।पुष्पा का क्रेज इंडिया भर में बच्चे से बूढ़े तक सबको है,पर सिंघम भी कुछ कम नही।