बिगबॉस ओटीटी 2 के शानदार ग्रैंड फिनाले पर Manisha and Tony के परफॉर्मेंस चर्चा में रहा है । तभी से दोनों एक साथ रेस्टोरेंट पब्लिक प्लेस पर दिखाई देते हैं।
Manisha and Tony के बारे में
टोनी कक्कर एक इंडियन सिंगर, म्यूजिक कंपोजर और राइटर है जोकि मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ की भाई है।वो अपनी अनोखी कैची गानों के लिए जाने जाते हैं। लोग उन्हें अपने बेहतरीन pop song के लिए जानते हैं।
यह भी पढ़ें – https://dainiknewshub.com/rajiv-gandhi-birth-anniversary-2023-rahul-gandhi/
भारतीय डांसर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर Manisha Rani को ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर पोस्ट की गई उनकी मनोरंजक पोस्ट के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने टिकटॉक वीडियो में अपनी सहभागिता से लोकप्रियता अर्जित की।
बिगबॉस ओटीटी के चकाचौंध भरी ग्रैंड फिनाले रात से पहले, Bigboss OTT 2 के आखिरी एपिसोड में घर के अंदर गायक टोनी कक्कड़ और असीस कौर का एक भव्य संगीत कार्यक्रम देखा गया। प्रदर्शन के दौरान, Manisha and Tony की शानदार केमिस्ट्री ने सभी को प्रभावित कियाथा ।
यह भी पढ़ें – https://dainiknewshub.com/russia-luna-25-probe-crashes-on-the-moon/
अपने शाला की टांग खींचते हुए नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह ने मौका नहीं छोड़ा और इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर Manisha Rani को ‘भाभी’ कहा।दर्शकों को भी ये जोड़ी काफी बेहतरीन और अच्छी लगी।
टोनी कक्कड़ ने आने वाले म्यूजिक वीडियो में Manisha Rani को कास्ट करने की घोषणा की थी। Manisha and Tony की केमिस्ट्री लोगों को काफ़ी पसंद भी आई थी।
अब Manisha and Tony एक दूसरे के साथ एक कैफे में दिखी गई है।दोनो की एक साथ स्पॉट किया गया है।उन्हे एक साथ देख फैन बोले क्या ये लोग डेटिंग शुरू करदिए ? टोनी ने बताया कि प्रोजेक्ट के सिलसिले में मनीषा से मिलने आए थे।
टोनी ने बताया की वो और मनीषा आगे जा कर एक म्यूजिक वीडियो में काम करने वाले हैं।और इसके सिलसिले में उन्होंने ये मीटिंग रखी थी।
Manisha and Tony की वायरल पिक्चरस फैंस की दिल जीत रही है।मनीषा रही बिगबॉस ओटीटी की फाइनलिस्ट थी और वो शो से 2nd रनर्स अप बनके निकली थी।शो में उनकी और अभिषेक मल्हान की जोड़ी को फैंस बोहोत पसंद किए थे।
Image Credit – instagram, twitter