Site icon Dainik News Hub

IPL 2024 : विराट कोहली बने Orange Cap होल्डर वही Yuzvendra Chahal बने Purple Cap होल्डर

Orange Cap Purple Cap

credit-indian express

IPL 2024 :- रॉयल चैलेंज बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल में धूम मचा दी हैं, और Orange Cap को अपने नाम वही Yuzvendra Chahal ने  Purple Cap अपने नाम कर ली है।

credits-cricreads

विराट कोहली THE RUN MACHINE

credit-news18
credit-news18

टूर्नामेंट में अभी तक कोई भी खिलाड़ी 200 का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है और वही विराट कोहली 300 रन का आंकड़ा पार करके ऑरेंज कैप का रेस का स्थान मजबूत बनाकर रख ली है। विराट कोहली ने शनिवार 6 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक मारा।

आईपीएल टूर्नामेंट में पहला शतक विराट कोहली के बल्ले से निकला हैं। RCB के द्वारा दिए गए 184 का टारगेट मैं से 113 रन विराट कोहली के द्वारा मारा गया था। हालांकि विराट कोहली के शतकीय परी करने के बावजूद भी नहीं दिला पाए टीम को जीत। उनको हर का सामना करना पड़ा और राजस्थान रॉयल्स 6 विकेट रहते जीत का नाम अपने नाम दर्ज कर लिया।

RR के कप्तान संजू सैमसंग ने रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाफ 69 रन की धुआंधारी बल्लेबाजी की पारी खेली है। ऑरेंज कैप की रेस में राजस्थान रॉयल्स के टॉप 5 बल्लेबाज में संजू सैमसंग का नाम भी वापसी हुई है। और वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

यह भी पढ़ें- 

World health day 2024: आप कैसे अपने सेहत को सुस्त और तंदुरुस्त रख सकते हैं जानिए !

विराट कोहली और Orange Cap

आईपीएल 2024 के रस में टॉप 5 बल्लेबाजों में  विराट कोहली और संजू सैमसंग के अलावा राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग, सनराइज हैदराबाद के हेनरिक क्लासेस और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभ मंगल का भी नाम Orange Cap के लिस्ट में दर्ज हैं।

युजवेंद्र चहल और Purple Cap

जब बात पर्पल कैप की आती है तो राजस्थान रॉयल्स के अद्भुत गेंदबाज युजवेंद्र चहल  ने आरसीबी के खिलाफ दो विकेट लेकर Purple Cap को अपने नाम दर्ज कर लिया है। इससे पहले पर्पल कैप गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहित शर्मा के नाम था।

यह भी पढ़ें- 

Wipro MD Thierry Delaporte इस्तीफा दिया after 4years, जाने कौन हो सकता है अगला CEO !

मोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 टूर्नामेंट में अभी तक 7 विकेट चटकाय है, वही बात जब आईपीएल 2024 टूर्नामेंट के पर्पल कैप का बाद आता है तो राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल आठ विकेट चटका कर अपने नाम कर ली है। अभी तक देखें तो आईपीएल 2024 टूर्नामेंट के टॉप 5 अद्भुत गेंदबाज युजवेंद्र चहल और मोहित शर्मा के अलावा मुस्तफिजुर रहमान, मयंक यादव और खलील अहम का भी नाम दर्ज हैं।

Exit mobile version