BB OTT 2-Elvish Yadav:अस्पताल में अभिषेक मल्हान से नहीं मिलने पर Elvish Yadav ने तोड़ी चुप्पी

बिगबॉस ओटीटी के फाइनल के बाद से ही अभिषेक मल्हन अस्पताल में थे।सोशल मीडिया में इसे बहुत सारे चर्चे हो रखे थे कि क्यों Elvish Yadav अभिषेक मल्हन को अस्पताल में मिलने नहीं गए ।इसी मामले में

Elvish Yadav सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर स्पष्टीकरण दिए हैं।

बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले

सोमवार को अंतिम एपिसोड से पहले, प्रतियोगी फुकरा इंसान (अभिषेक मल्हान) लगभग एक सप्ताह से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे।
यूट्यूबर अभिषेक मल्हान को कथित तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बिग बॉस ओटीटी 2 के फाइनलिस्ट पिछले हफ्ते की शुरुआत में बीमार पड़ गए थे।फिर फिनाले खतम होने के बाद वो सीधा हॉस्पिटल गए।उस के बाद मीडिया से खबर मिली की उनको डेंगू हुआ है।

मनीषा रानी , प्रिंस नरूला,आशिका भाटिया, जैसे साथी प्रतियोगियों ने उनसे मिले और सोशल मीडिया पर समर्थन की तस्वीरें और संदेश पोस्ट किए। YouTuber को सोशल मीडिया पर प्रशंसकों और साथी मशहूर लोगों से भरपूर समर्थन मिला है।

Elvish Yadav

बिग बॉस ओटीटी 2 फिनाले में Elvish Yadav को विजेता घोषित किया गया ।अभिषेक मल्हन भी बिगबॉस ओटीटी के अन्यतम पॉपुलर कंटेस्टेंट थे ।एलविश के जीतने के बाद सोशल मीडिया में बहुत सारे चर्चे हुए की एल्विश और अभिषेक एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं ।दोनों की फैन पेज पर एक दूसरे के लिए बहुत ही नेगेटिव पोस्ट फैल रही थी। इसके चलते Elvish Yadav ने भी अभिषेक मल्हान को अस्पताल में मिलने नहीं गए ,तो लोगों को लगा कि दोनों के अंदर कुछ ठीक नही है इसीलिए दोनों एक दूसरे से मिलना भी नहीं चाहते।

इस मामले में Elvish Yadav ने अपनी चुप्पी तोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है।वीडियो में उन्होंने ने कहा है की “सोशल मीडिया पे एक चीज चल रही है की एक दूसरे को नीचा दिखा रहे है,और भाईचारा खतम हो गया।पर ऐसा कुछ भी नही है।कोई लोग ये चीज प्वाइंट आऊट कर रहे हैं की सब हॉस्पिटल में मिलने गए आप क्यों नही गए?में इस चार दीवार में बंद हूं।सिक्योरिटी के कारण बिग्बोस वालों ने मुझे बंद करके रखा है।और मैंने अभी फोन पे अभिषेक से बात की है।वो डिस्चार्ज हो कर दिल्ली जा रहा है,में सीधे उससे वहां मिलूंगा।उस चीज को नेगेटिव न लिया जाए,और किसी के प्रति नेगेटिविटी न फैलाया जाए।”

अभिषेक मल्हान, बिग बॉस ओटीटी 2 के रनर्स-अप बने। Elvish Yadav ने ट्रॉफी जीती और बिग बॉस के इतिहास में विजेता बनने वाले पहले वाइल्डकार्ड प्रतियोगी बन गए।

image credits-twitter,instagram

Leave a Comment