IPL 2024 टूर्नामेंट का 22वां मुकाबला CSK vs KKR के बीच चेपाॅक यानी चिदंबरम स्टेडियम में खेल गया है।
CSK vs KKR मैच का Summary :-
इस मैच में चेन्नई टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया।CSK ने लगातार दो मैच गंवाने के बाद सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स कर के खिलाफ धमाके धारी बल्लेबाजी कर के 7 विकेट से जीत दर्ज की। KKR अच्छे बल्लेबाजी करके चेन्नई को 138 रन का टारगेट दिया, जो चेन्नई ने बेहतरीन बल्लेबाजी करके 14 गंदे बाकी रहते उसे चेंज कर लिया।
ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन कप्तानी पारी खेली उन्होंने 58 गेंद में नौ चौके लगाकर 67 रन बनाए। वहीं कोलकाता के कप्तान Shreyas Iyer के मौजूद इस सीजन में उनको पहले हर झिल्ली पड़ी। केकेआर ने लगातार टीम मैच जीती थी और यह उनका पहले हार हैं।
At the end of 21 matches, here's how the Points Table looks! 🙌
Does your favourite team feature in the Top 4?#TATAIPL pic.twitter.com/35prqdGrdp
— IndianPremierLeague (@IPL) April 7, 2024
நேற்றைய மேட்சில் டுபே அவுட் ஆனதும் எல்லோரும் தோனிக்காக காத்திருந்த போது ஜடேஜா செய்த குறும்பு ரசிக்கும்படி இருந்தது.
தோனி களம் இறங்கியதும் எழுந்த 125 DB விசில்சத்தத்தில் "ரசல்" காதை மூடி கொண்ட காட்சி ஆனந்தமா இருந்தது…#CSKvsKKR pic.twitter.com/klxWfljW63
— 𝗙𝗶𝗹𝗺 𝗙𝗼𝗼𝗱 𝗙𝘂𝗻 & 𝗙𝗮𝗰𝘁 (@FilmFoodFunFact) April 9, 2024
Russel's Insta story.#MSDhoni𓃵 #CSKvsKKR pic.twitter.com/DoOMVdixJT
— Jeet Majumdar (@jeetmX025) April 9, 2024
पहले बल्लेबाजी करने उतरे कोलकाता और उन्होंने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 137 रन ही जुटा पाए। कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान Shreyas Iyer ने बनाए थे, उन्होंने 32 गेंद में तीन चौक के लगाकर 34 रन की बेहतरीन पारी खेली। और सीएसके के अद्भुत गेंदबाज रविंद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने कोलकाता के तीन-तीन विकेट चटकाए।
कोलकाता के बल्लेबाज सीएसके के अद्भुत गेंदबाज जो मुस्तफिजुर रहमान और महेश दिखें ने दो और एक विकेट के शिकार हो गए। कोलकाता टॉस गंवाने के बाद उनकी बल्लेबाजी की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी। तुषार देशपांडे नाम मैच की पहली गेंद पर ही फिलिप्स साल्ट को (0) रन पर आउट कर दिया।
कोलकाता के बेहतरीन बल्लेबाज सुनील नारायण इस मैच में 20 गेंद में 27 रन ही जुटा पाए और अंगकृष रघुवंशी ने 18 गेंद में 24 रन ही जुटा पाए। और 7वें ओवर में चेन्नई के अद्भुत गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने दोनों के विकेट चटकाए। अब कोलकाता 5 विकेट गंवाकर 85 के स्कोर पर खड़े थे।
मुश्किल पारी में धमाके धारी बल्लेबाजी नहीं कर पाए कोलकाता के कुछ बल्लेबाज जैसे कि वेंकटेश अय्यर (3), रिंकू सिंह (9) और रमनदीप सिंह (13) रानी बना सके। हमारे कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने विकेट को संभाले रखें पर वह रनों की वजह नहीं लगा पाए।
अंत में 20 वे ओवर में श्रेयस अय्यर भी आउट हो गए। अब CSK पांच माचो में तीन जीत कर प्वाइंट टेबल में चौथा स्थान पर बरकरार है। वहीं कोलकाता प्वाइंट टेबल पे दूसरे पायदान पर है। आंकड़े की बात करें तो सिर तो सिर कर के खिलाफ सीएसके का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच कुल 30 बार खेला गया। उसमें चेन्नई ने 19 मैच जीते जबकि कोलकाता सिर्फ 10 मैच जीते और एक मैच बेनतीजा रहा।
The craze on the arrival of MS Dhoni.🔥
Andre Russell had to close his ears when MS Dhoni arrived at the crease.❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥❤️🔥#CSKvKKR #GautamGambhir Thalapathy jaddu CSK vs KKR Chepauk pic.twitter.com/oIOm66sn7s— Shining Bharat 🇮🇳 (@UNIQUE_BOY_SITU) April 8, 2024
इस मैच की CSK की प्लेइंग इलेवन के बेहतरीन प्लेयर्स के नाम:-
ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेट कीपर), शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा और इंपैक्ट प्लेयर के रूप में शिवम दुबे खेले थे।
वहीं इस मैच की KKR के प्लेईंग इलेवन प्लेयर्स के नाम:-
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवार्ति, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल और इंपैक्ट प्लेयर के रूप में अनुकूल रॉय इस मैच में खेले थे।
दोनों टीम बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी करके भी,कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा और चेन्नई लगातार दो मैच हारने के बाद फिर से जीत की पटरी पर लौट आए हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स बल्लेबाजी करने के बाद उनका स्कोर कुछ ऐसा था:-
फिलिप्स साल्ट:- 0 रन / 1 गेंद।
सुनील नरेन:- 27 रन / 20 गेंद।
अंगकृष रघुवंशी:- 24 रन / 18 गेंद।
श्रेयस अय्यर:- 34 रन / 32 गेंद।
वेंकटेश अय्यर:- 3 रन / 8 गेंद।
रमनदीप सिंह:- 13 रन / 12 गेंद।
रिंकू सिंह:- 9 रन / 14 गेंद।
आंद्रे रसेल:- 10 रन / 10 गेंद।
अनुकूल रॉय:- 3 रन / 3 गेंद।
मिचेल स्टार्क:- 0 रन / 3 गेंद।
वैभव अरोड़ा:- 1 रन / 1 गेंद।
चेन्नई सुपर किंग बेहतरीन बल्लेबाजी करने के बाद उनका स्कोर कार्ड कुछ ऐसा था:-
रचिन रविंद्र:- 15 रन / 8 गेंद।
ऋतुराज गायकवाड:- 67 रन / 58 गेंद।
डेरिल मिचेल:- 25 रन / 19 गेंद।
शिवम दुबे:- 28 रन / 18 गेंद।
एमएस धोनी:- 1 रन / 3 गेंद।
CSK के लिए एक खुशखबरी :-
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक खुशखबरी भी है की उनका 5 साल का इंतजार खत्म हुआ और ऋतुराज गायकवाड़ ने इस पारी में फंसे 5 साल से चल रहे एक खास इंतजार को भी खत्म किया। बात यह है कि पिछले 5 साल में उनका यह पहला मौका था जब चेन्नई सुपर किंग के कप्तान ने आईपीएल में अर्धशतक रन जड़ा।
इस IPL 2024 के टूर्नामेंट से पहले एमएस धोनी ने 2019 में कप्तानी पारी खेलकर सीएसके के लिए अर्धशतक जड़ा था।मीडिया के थ्रू यह भी खबर आ रही है कि इस मैच में एमएस धोनी (विकेटकीपर) से यह गलती हुई है कि वह एक आसान सा कैच छोड़ दिए हैं वह भी कोलकाता के एंड्रय रसाल का।
और यह मैच खत्म होने के बाद गौतम गंभीर एमएस धोनी से मुलाकात किया आप यह वीडियो के मदद से देख सकते हैं:-