Bigg Boss 17 : पॉपुलर टेलीविजन सेलेब्स जो शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिये

सलमान खान की Bigg Boss 17 बहुत ही जल्द टीवी पर आने वाला है। यह तो कभी भी दर्शकों को अपनी ओर खींचने में नाकामयाब नहीं रहता। बिग बॉस की हर सीजन शुरू होने से पहले ही कौन इस शो में जाएगा और कौन नहीं इसके लिए बहुत चर्चा होता है।

बिग बॉस की हर सीजन में बिग बॉस ऐसे कंटेस्टेंट चाहते हैं जो कि शो में फूलऑन एंटरटेनमेंट बनाए रखें और जिनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी हो। तो Bigg Boss 17 के मामले में बिग बॉस बहुत भला कैसे चूक सकते हैं। इस सीजन वैसे कंटेस्टेंट लाएंगे जो कि शो की लोकप्रियता को सातवें आसमान पर पहुंचा देगा।

Bigg Boss 17 से दर्शकों की उम्मीद

बिग बॉस के पिछले सीजन में एमसी स्तन ट्रॉफी ले कर सबको चकित कर दिए थे ।इस बार की Bigg Boss 17 से दर्शकों की काफी ज्यादा उम्मीद है ।यह देखना बाकी रहेगा कि इस साल का बिग बॉस पिछले रिकॉर्ड को तोड़ पाता है या नहीं।

अभी कुछ दिन पहले ही बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म हुआ है,जिनमें एलविश यादव जो कि शो में एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आए थे उन्होंने ट्रॉफी ले लिया है। बिग बॉस ओटीटी 2 भी इसकी शुरुआत से काफी चर्चा में था।

यह शो बिग ब्रदर पर आधारित है, जिसमें एक-दूसरे को न जानने वाले सेलिब्रिटीज को एक साथ रखा जाता है। कई मशहूर हस्तियों को बिग बॉस में भाग लेना बेहद मुश्किल लगता है और कई बार संपर्क किए जाने के बावजूद उन्होंने घर में प्रवेश करने के निमंत्रण को ठुकरा दिया है।

यहां कुछ ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने कई बार संपर्क किए जाने के बावजूद लोकप्रिय रियलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है।

1.दिव्यांका त्रिपाठी

 

Photo Credit – Instagram

बिग बॉस की मेकर की ओर से दिव्यंका त्रिपाठी को शो के लिए बहुत कांटेक्ट किया गया है पर यह हर बार बिग बॉस में आने के लिए ठुकरा देती है। दिव्यंका त्रिपाठी इंडियन टीवी इंडस्ट्री की एक बहुत ही जानी पहचानी चेहरा है ।

खतरों के खिलाड़ी करने के बाद इनकी फैन फॉलोइंग सातवीं आसमान छू गई थी पर इन्होंने बिग बॉस करने से साफ-साफ इनकार कर दिया है एक इंटरव्यू में दिव्यंका त्रिपाठी ने कहा है कि “मुझे यह पता नहीं कि मैं कब बिग बॉस करुंगी या नहीं।

मैं थोड़ी सी इंट्रोवर्ट हूं और मुझे लोगों के साथ घुलने मिलने में थोड़ी सी दिक्कत होती है। और मुझे नहीं पता कि मैं अपनी हसबैंड बीबेक को छोड़कर इतने दिन तक अनजान लोगों के साथ रह पाऊंगी या नहीं ।मैं अपनी फैमिली से इतनी दिन दूर नहीं रह सकती तो यह मेरे लिए काफी कठिन है।”

2.विवियन डिसेना

 

Photo Credit – Instagram

विवान को शो के लिए बहुत बार एप्रोच की गई है पर इन्होंने हर बार सो क्यों मना कर दिया है ।यह ऐसी शख्स है जो अपनी पर्सनल लाइफ को पर्सनल रखने में मानते हैं ,और ऐसी शख्स को 24 घंटा कैमरे के सामने रहना शायद ही पसंद नहीं होगा। विवियन लास्ट उदारियां में सरताज रोल में देखे गए थे।

यह भी पढ़ें – https://dainiknewshub.com/russia-luna-25-probe-crashes-on-the-moon/

3.जेनिफर विंगेट

 

Photo Credit – Instagram

जेनिफर को भी बार बार शो में आने को बुलाया गया है।पर ये शो में आने से मना कर दिया और शो में उनका कोई दिलचस्पी नहीं दिखता।उन्होंने कहा है “नहीं, कभी नहीं। मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा. मुझे लगता है कि यह मेरे बस की बात नहीं है”।

4.अर्जुन बिजलानी

 

Photo Credit – Instagram

टेलीविजन इंडस्ट्री के मशहूर सितारों में से एक अर्जुन बिजलानी को भी बिग बॉस के मेकर्स ने अप्रोच किया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है “नहीं, मैं Bigg Boss 17  का हिस्सा नहीं हूं क्योंकि मैं दूसरे शो के लिए प्रतिबद्ध हूं। मैं अक्टूबर के अंत में शूटिंग पूरी कर लूंगा, इसलिए मेरे Bigg Boss 17 के घर में प्रवेश करने का कोई रास्ता नहीं है।”

यह भी पढ़ें – https://dainiknewshub.com/rajiv-gandhi-birth-anniversary-2023-rahul-gandhi/

5.करण सिंह ग्रोवर

 

Photo Credit – Instagram

करण सिंह ग्रोवर पहले भी कुछ रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं, लेकिन कई बार संपर्क किए जाने के बावजूद उनका कहना है कि वह कभी भी ‘बिग बॉस’ में नहीं आएंगे। करण ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ और ‘झलक दिखला जा 3’ में दिखाई दिए।

6.पार्थ समथान

 

Photo Credit – Instagram

पार्थ समथान एक बहुत ही लोकप्रिय कलाकार हैं ।ऐसा कोई बिग बॉस का सीजन नहीं जिस में उनकी आने की चर्चा ना हो। पर यह बात सबको अच्छी तरीके से पता है कि यह कभी भी बिग बॉस में नहीं आने वाले हैं ।क्योंकि उनको लगता है कि बिग बॉस उनकी बस की बात ही नहीं है ,और यह लास्ट कसौटी जिंदगी के में दिखे गए थे।

यह भी पढ़ें – https://dainiknewshub.com/asia-cup-2023-indian-team-selection/

7.शिवांगी जोशी

 

Photo Credit – Instagram

खतरों के खिलाड़ी 12 की शिवांगी जोशी का मानना है कि वह बिग बॉस के घर के अंदर होने वाली चीजों के लिए वो फिट नहीं हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि “मुझे पता है कि मैंने सुना है कि जो सेलिब्रिटी खतरों के खिलाड़ी करते हैं । वे बिग बॉस करते हैं।फिलहाल मेरा ध्यान सिर्फ खतरों के खिलाड़ी पर है क्योंकि यह अपने साथ बहुत सारी चुनौतियां लेकर आता है और मुझे नहीं लगता कि मेरे पास किसी और चीज के बारे में सोचने का समय होगा।” ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की भूमिका के बाद शिवांगी एक घरेलू नाम बन गईं।

 

Photo Credit – Instagram
Photo Credit – Instagram
Photo Credit – Instagram
Photo Credit – Instagram
Photo Credit – Instagram

 

जैन इमाम,हर्षद चोपड़ा ,हेली शाह,करण पटेल, शहीर शेख जैसे कुछ एक्टर है जिनको हर साल मेकर्स अप्रोच करते है,पर वो कुछ न कुछ कारण के लिए मना करते हैं,और फैंस को ये भी लगता है की वो कभी भी बिगबॉस में नही आयेंगे।

Photo Credit- Instagram

Leave a Comment