Site icon Dainik News Hub

Akshay Kumar की 2024 में पहली फिल्म ‘Bade Miyan Chote Miyan’ जो अक्षय–टाइगर की शानदार और एक्शन पैक्ड मूवी होगी।

Bade Miyan Chote Miyan

credit-imdb

Bade Miyan Chote Miyan :- 2024 में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अक्षय कुमार जो कि बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से जाने जाते हैं,11 अप्रैल 2024 यानी ईद के महोत्सव में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म ‘Bade Miyan Chote Miyan’ रिलीज हो रही है। जिसमें हमारे खिलाड़ी और टाइगर पूरे फिल्म में एक्शन और कॉमेडी एक साथ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर की 2024 में पहली फिल्म है।अली अब्बास जफर ने बहुत सारे ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाए हैं जिसमें से एक ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘सुल्तान’ आते हैं। और इतने साल बाद उन्होंने फिर से बड़े पर्दे पर आने का फैसला करके उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘बड़े मियां चोटे मियां’ को रिलीज किया है।

Bade Miyan Chote Miyan के स्टार कास्ट :-

अक्षय कुमार,

टाइगर श्रॉफ,

पृत्वीराज सुकुमारन,

मानुसी छिल्लर,

अलाया,

सोनाक्षी सिन्हा,

जान्हवी कपूर,

जुगल हंसराज,

पितोबश,

रोनित रॉय,

यशमीन एलिस

Bade Miyan Chote Miyan के एडवांस बुकिंग

Bade Miyan Chote Miyan के रिलीज से पहले 2 दिन आगे ही इस मूवी की एडवांस बुकिंग टिकट चालू हो गई थी और एडवांस बुकिंग में इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमा लिया है रिलीज से पहले।

1.8 lack टिकट बिक चुकी है जिसमें बोला जा रहा है कि इस मूवी ने 7 करोड़ से भी ज्यादा काम लिया है एडवांस बुकिंग में ही।

हम लोग अक्षय–टाइगर के फैंस से एक्सपेक्ट कर ही सकते हैं क्योंकि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी जिसका हाइप पहले से मना कर रखा था।

credit-bookmyshow

Bade Miyan Chote Miyan पहली दिन की कमाई

बड़े मियां छोटे मियां मूवी रिलीज की पहली दिन 8-10 करोड़ की कमाई की है।

Exit mobile version