Jia Shankar बिग बॉस ओटीटी 2 की एक लोकप्रिय कंटेस्टेंट थी । बिग बॉस ओट 2 इसकी शुरुआत दिन से ही बहुत चर्चे में रही है। इस बार का बिग बॉस ओटीटी ब्लॉकबस्टर रहा है । इसीलिए इसके ऊपर हर रोज एक नई नई खबरें सामने आ रही है ।
Jia Shankar की भी काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। बिग बॉस ओटीटी टू में अभिषेक मल्हान और Jia Shankar दोस्ती की काफी चर्चे थी उन दोनों को #abhiya नाम से लोग जानते हैं।
बिग बॉस ओटीटी टू के इस सीजन में मनीषा रानी और अभिषेक मल्हन की दोस्ती पहले दिन से ही काफी चर्चा में रही है ।बिग बॉस से निकलने के बाद भी उन दोनों की दोस्ती कायम रही और जब अभिषेक की तबीयत खराब थी मनीषा रानी उन्हें मिलने अस्पताल भी गई थी । उन दोनों की नाम का हैशटैग #abhisha है। लोग उन्हें अभी भी प्यार दे रहे है।
Jia Shankar का गुस्सा
The obsession & jealousy these haters have with #JiyaShankar is of next level. So many mocked my sister #SumbulTouqeerKhan for being 6th, but look where Queen Sumbul is now & soon where Jiya will be. People are jealous of the charm of heroine.pic.twitter.com/MEwgSp3rRH .
— Lady Khabri (@KhabriBossLady) August 18, 2023
#अभीषा और #अभिया की फैन हमेशा लडा करते हैं। Jia Shankar अभी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके यह बोली है कि अभिशा और मनीषा रानी के फैंस उन पर जो फेंक PR कि आरोप लगा रहे हैं वह बिल्कुल ही झूठे और बेबुनियाद है।
बिग बॉस ओटीटी 2 में शामिल हुईं Jia Shankar का एक वीडियो सामने आया है। उसमें वह Abhisha और मनीषा रानी के फैन्स के बारे में बात कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘दोस्तों… मनीषा फैन्स, अभीषा फैन्स.. यही कहना चाहती हूं कि आप लोग क्या कर रहे हो यार? तुम लोगों के फेवरेट्स हैं।
किसी के कोई और फेवरेट्स हैं। तुम्हें ये सब चीजें करने की जरूरत नहीं है। तुम सब लोग ऐसी चीजें पोस्ट कर रहे हो कि मैंने विरल भयानी को 4 लाख दे दिए, ताकि मनीषा को नीचा दिखाएं।’
Jia Shankar ट्रेलर को ब्यंगात्मक रूप में यह बोली कि “तुम लोग बोल रहे हो कि मैं वायरल वयनी को चार लाख दिए हैं। चार लाख नहीं भाई एक करोड़ दिए थे। क्या बकवास है यह ऐसे गलत गलत न्यूज़ तुम लोग फैला रहे हो। ढंग से पहले चीज फाइंड आउट करो ।
1 करोड़ का तुमने 4 लाख ही कर दिया। इतनी मेहनत से मैं तो एक करोड़ दिया था ना ,इतनी मेहनत तो मैंने इसीलिए किया था कि तुम लोग मुझे ट्रोल करो बाद में आकर।”
Jia Shankar ने पहले ही अब एक इंटरव्यू में बोला था कि “मुझे अभिषेक मल्हन पसंद थे ।वही घर में एकलौता बंदा था जिससे मैं फ्लर्ट(flirt )किया था .मैंने उनके साथ एक अलग ही बन बंधन शेयर की है। मैं एक अलग दृष्टिकोण से उनको देखती नहीं ,मैं यह बोलना चाहती हूं कि मैंने सिर्फ और सिर्फ उनको दोस्त ही माना है।
और मुझे यह पता नहीं है कि आगे जाकर हम लोगों के बीच बात होगी, यह रिश्ता कुछ और होगा या नहीं ।यह मामले में मैं कुछ बता नहीं सकती एक साथ रहने या रिश्ते में आने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है हम सिर्फ दोस्त बन सकते हैं और इसमें ही मैं खुश रहूंगी।”
image credit- instagram, jio cinema, twitter,
https://twitter.com/KhabriBossLady/status/1692379176496721949?t=VLcSZU8OE0-u75KZg2xU6Q&s=08